इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पैकेजिंग में एडमिशन प्रोसेस शुरू, 500 सीट पर मिलेगा दाखिला

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पैकेजिंग (आईआईपी) के पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन पैकेजिंग प्रोग्राम में एडमिशन प्रोसेस शुरू हो चुकी है। इसके लिए इच्छुक कैंडिडेट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए आखिरी तारीख 5 जून है। इसके साथ ही आवेदनकर्ता की उम्र 29 मई 2020 तक 30 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए।


11 जून को होगा एंट्रेंस एग्जाम
इस बार संस्थान के मुंबई कैंपस में 280, दिल्ली कैंपस में 100, कोलकाता कैंपस में 80 और हैदराबाद कैंपस में 40 सीट निर्धारित हैं। ऑनलाइन आवेदन के समय छात्रों को मार्कशीट और अन्य दस्तावेज अपलोड करना होंगे। ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स वेबसाइट iip-in.com पर विजिट कर सकते हैं। एडमिशन नोटिफिकेशन के मुताबिक आईआईपी में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम 11 जून को होगा।


टेस्ट के बाद होगा इंटरव्यू
एंट्रेंस टेस्ट के बाद पर्सनल इंटरव्यू भी होगा। इसके आधार पर इंस्टीट्यूट में एडमिशन के लिए छात्रों का चयन किया जाएगा।